Image Credit iStock

ट्राई करें लुची

पूरी से हो गए हैं बोर

Image Credit iStock

आगरा और मथुरा के आसपास इलाकों में लुचई खूब बनाई जाती है. इसे बंगाल और ओडिशा में लुची के नाम से जाना जाता है.

लुची के बारे में

बंगाल और ब्रज की लुचई में तलने का फर्क है. बंगाल में लुची एकदम सफेद तली जाती है. वहीं ब्रज में इसे हल्का गोल्डन किया जाता है.

बंगाल और ब्रज की लुची

Image Credit iStock

पूड़ी और लुची में फर्क यह है कि पूड़ी गेहूं के आटे से और लुची मैदा से बनाई जाती है और यह आकार में थोड़ी छोटी रखी जाती है.

पूड़ी और लुची में फर्क

Image Credit iStock

बंगाल में लुची को आलू या बैंगन की सूखी सब्ज़ियों के साथ, तो ब्रज में इसे आलू मसाला करी या हलवे के साथ परोसा जाता है.

कैसे करते हैं सर्व

Image Credit iStock

व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल करें. कुट्टू के आटे में आलू मिलाकर पूरी बनाई जाती है और उसे डीप फ्राई किया जाता है.

रेसिपी नोट

Image Credit iStock

Image Credit Getty

तेल

घी

नमक

मैदा

मूल सामग्री 

बर्तन में मैदा डालें. इसमें नमक, देसी घी डालकर मिला लें.

लुची बनाने के लिए 

अब इसमें पानी डालकर आटा गूंथ लें.

लुची बनाने के लिए 

अब आटे की छोटी-छोटी लोई तैयार कर लें.

लुची बनाने के लिए 

लोई को हल्का तेल में डुबोकर पूड़ी की तरह बेल लें. हां, इसे आकार में थोड़ा छोटा रखें.

लुची बनाने के लिए 

अब कड़ाही में तेल गर्म कर इसमें इन्हें तल लें. लुची तैयार है.

लुची बनाने के लिए 

Image Credit iStock

पूरी रेसिपी के लिए

food.ndtv.com/hindi