Image Credit Getty

खट्टा-तीखा मिर्ची सालन

Image Credit Getty

मुख्य सामग्री

कद्दूकस नारियल

सफेद तिल

भीगा खसखस

हरी मिर्च

मसाले

धनिया पाउडर

जीरा पाउडर

भुनी मूंगफली

इमली का पेस्ट

Image Credit Getty

मसाले

हल्दी पाउडर

मेथी

करी पत्ता

हरा धनिया

नमक

लाल मिर्च पाउडर

कलौंजी

काले तिल

एक ग्राइंडर में खसखस, सफेद तिल, मूंगफली और नारियल डालें और पेस्ट तैयार कर लें.

Step 1

फिर एक पैन में तेल गर्म कर उसमें हरी मिर्च डालकर कर भूनें.

Step 2

एक दूसरे पैन में तेल गर्म कर कलौंजी, मैथी, करी पत्ता डालकर भून लें.

Step 2

अब इसमें खसखस वाला पेस्ट मिलाएं.

Step 3

इसमें हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

Step 4

मिश्रण बनने के बाद इसमें थोड़ा पानी डालकर पका लें.

Step 5

हरी मिर्च डालकर मिलाएं. फिर इसमें इमली का पेस्ट डालें और पकाएं.

Step 6

धनिया और पानी डालकर कर पका लें.

Step 7

मिर्च का सालन तैयार है. इसका लुत्फ उठाएं.

Step 8

Image Credit Getty

ऐसी और भी रेसिपी
के लिए क्लिक करें

food.ndtv.com/hindi