Image Credit Getty
रेसिपी
मूंग दाल खिचड़ी
खिचड़ी खाने में बहुत ही हल्की होती है, अक्सर बीमार होने के दौरान भी रोगी को खिचड़ी देने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसका पाचन आसानी से हो जाता है.
Image Credit Getty
Image Credit Getty
मूल सामग्री
Image Credit Getty
अन्य सामग्री
कटोरे में चावल और दाल को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें और कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रखें.
बनाने के लिए
कुकर में घी गर्म करें उसमें जीरा और हींग डालकर भून लें.
बनाने के लिए
जब जीरा चटकने लगे, तो उसमें चावल और दाल डालें व अच्छी तरह मिलाएं.
बनाने के लिए
इसमें नमक, हल्दी, धनिया पाउडर डालकर मिलाएं.
बनाने के लिए
फिर 3 कप पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें.
बनाने के लिए
2 सीटी आने के बाद खिचड़ी को गैस से उतार लें.
बनाने के लिए
खिचड़ी को गर्मागर्म सर्व करें.
बनाने के लिए
Image Credit Getty
पूरी रेसिपी के लिए
food.ndtv.com/hindi