Image Credit: istock

2 मिनट में बनाएं
पालक भुर्जी

पालक खाने से खून की कमी दूर हो सकती है. पालक एन्टी-ऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है और इसमें औषधीय गुण भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

Image Credit: istock

यह बहुत ही लाइट और ताज़ी पालक की रेसिपी है, जिस पर सी​जनिंग और थोड़ा क्रशड पनीर डाला जाता है. इसे बनाना काफी आसान भी है.

Image Credit: istock

Image credit: istock

मुख्य सामग्री

क्रीम

हरी मिर्च

घी

कुटी अदरक

पालक

Image credit: istock

मसाले

चीनी

नमक

सूखी लाल मिर्च

पैन में घी गर्म कर इसमें सूखी लाल मिर्च डालकर भून लें.

बनाने की विधि

अब इसमें कुटी अदरक डालकर भूनें और पालक डालें.

बनाने की विधि

इसमें नमक, चीनी डालकर पका लें.

बनाने की विधि

पालक भुर्जी तैयार है. इसे भुनी मिर्च और क्रीम से गार्निश करें और गर्मागर्म परोसें.

बनाने की विधि

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: istock

food.ndtv.com/hindi