पीनट बटर रेसिपी

Image Credit: Getty

पीनट यानि मूंगफली में, विटामिन, पोटैशियम, मैग्नीज, कॉपर, कैल्शियम,आयरन जैसे गुण पाए जाते हैं.

पीनट के गुण

Image Credit: Getty

पीनट, डायबिटीज और हार्ट के मरीजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है.

पीनट के फायदे

Image Credit: Getty

मुख्य सामग्री


एक चुटकी नमक

1/4 टी स्पून शुगर

1 टी स्पून ऑयल

1/2 कप पीनट

एक पैन में मूंगफली को गोल्डन होने तक लगभग 3 मिनट तक भून लें.

स्टेप  1

मूंगफली के छिलके निकाल कर जार में डालें.

स्टेप  2

इसमें शुगर, नमक और तेल डालकर पीस लें.

स्टेप  3

बटर बनने के बाद एक बाउल में निकालें.

स्टेप  4

पीनट बटर तैयार है ब्रेड पर लगाकर खाएं.

स्टेप  5

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Image Credit: Getty

Click Here