ragi roti

Image Credit: istock

सेहत से भरपूर है रागी रोटी

food
samagri

Image credit: istock

food

मुख्य सामग्री

पानी

तिल

रागी आटा

गेहूं आटा

onion

Image credit: istock

food

अन्य सामग्री

गाजर

जीरा

धनिया

हरी मिर्च

सब्ज़ियां

कटा प्याज़

बनाने की विधि

एक बर्तन में गेहूं का आटा और रागी आटा मिला लें. इसमें लाल मिर्च, नमक, तिल, जीरा, हरी मिर्च, धनिया, कटा प्याज़, गाजर डालकर मिला लें.

food


Ragi Roti Recipe 1

अब पानी डालकर इसे गूंथ लें, और छोटी-छोटी लोई बना लें.


बनाने की विधि

Ragi Roti Recipe 2

अब चकले पर पलोथन लगाकर रोटियां बेल लें.

food


बनाने की विधि

Ragi Roti Recipe 3

अब तवे को गर्म कर इस पर रोटी सेंकें. तवे पर सिंक जाने के बाद आंच पर इसे अच्छी तरह सेंक लें.

food


बनाने की विधि

Ragi Roti Recipe 4

गर्मागर्म और सेहत से भरपूर रागी रोटी तैयार है. इसे मक्खन के साथ, प्याज़, हरी मिर्च या अचार, दही के साथ सर्व करें.


बनाने की विधि

Ragi Roti Recipe 5

रागी में एमिनो एसिड, एन्टी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो तनाव कम करने, वज़न घटाने, डायबिटीज़ और पेट के लिए अच्छे हैं.

food

Image Credit- istock

food

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: istock

food.ndtv.com/hindi