Image Credit: iStock
गर्मियों में रसीला-मीठा लाल तरबूज खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए. लेकिन बाज़ार से ऐसा तरबूज तलाश कर ला पाना टास्क है.
Image Credit: iStock
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स बारे में, जिन्हें फॉलो कर के आप बाज़ार से मीठे और रसीले तरबूज घर ला सकेंगे.
Image Credit: iStock
जी हां, तरबूज के भी जेंडर होते हैं. मेल तरबूज आकार में लंबा और फीमेल तरबूज गोल होता है. यह खाने में ज्यादा मीठा भी होता है.
Image Credit: iStock
तरबूज की पूंछ अगर सूखी हो, तो इसका मतलब तरबूज पका है और ये खाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
Image Credit: iStock
अंगुलियों से तरबूज को खटखटाकर आवाज सुनें. आवाज तेज आती है, मतलब तरबूज मीठा और पका है. कच्चे तरबूज से हल्की आवाज आएगी.
Image Credit: iStock
तरबूज का टुकड़ा पानी में डालें. अगर पानी का रंग बदले तो बिलकुल न खरीदें. इसमें रंग वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल हो सकता है.
Image Credit: iStock
तरबूज में कहीं भी छेद हो, तो उसे न खरीदें. यह छेद तरबूज को जल्दी उगाने और लाल करने के लिए इस्तेमाल किए गए हार्मोनल इंजेक्शन के हो सकते हैं.
Image Credit: iStock
जिस तरबूज पर जितनी धारियां होंगी, वो उतना मीठा होगा.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें
Image Credit: iStock