Image Credit: iStock
को ऐसे करें स्टोर
पनीर
पनीर से बनने वाली तरह-तरह की स्वादिष्ट सब्जियां जिनती आसान होती हैं, पनीर को स्टोर करना उतना ही मुश्किल.
Image Credit: iStock
आइए जानते है कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारें में जिससे आप पनीर को लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं.
Video Credit: Getty
एक बर्तन में पानी भर लें. फिर उसमें पनीर को डूबोकर रखें. इस तरीके से पनीर खराब नहीं होगा.
पानी में रखें
Video Credit: Getty
पनीर को गीले सूती कपड़े में लपेटकर रखें. हर चार घंटे में कपड़े को गीला करते रहें. पनीर पीला नहीं पड़ेगा.
ट्राई करें ये
Video Credit: Getty
एक बर्तन में पानी भरकर उसमें नमक मिल लें, फिर पनीर को इस पानी में डूबोकर रखें.
Image Credit: iStock
नमक के पानी में
पनीर को लंबे समय तक स्टोर करना हो तो उसे टुकड़े मे काट लें और जिप बैग में डालकर फ्रीजर के अंदर ही रख दें.
जिप बैग
Video Credit: Getty
जब भी पैकेट वाला पनीर खरीदें उसके एक्सपायरी डेट को ज़रूर चैक करें. पैकेट खोलने के बाद समय रहते पनीर का इस्तेमाल कर लें.
Video Credit: Getty
देखकर खरीदें
स्टोर किया हुआ पनीर चिपचिपा हो गया हो या उससे महक आ रही है, तो उसे कुछ देर गर्म पानी में डालकर रखें.
Image Credit: iStock
गर्मपानी
Image Credit: iStock
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें