भारतीय आम की लोकप्रिय किस्में

अल्फांसो छोटे गोलाकार आमों में से एक हैं. इसका कलर गोल्डन येलो और औरेंज येलो होता है. इसका क्रीमी टेंडर, टेक्स्चर होता है.

अल्फांसो

इसका इस्तेमाल जूस और किसी भी खाने में फ्लेवर के लिए किया जाता है.

अल्फांसो

सफेदा आम का कलर ब्राइट येलो होता है.

सफेदा

इसको जूस और प्लप के लिए प्रयोग किया जाता है.

सफेदा

केसरी आम का कलर गोल्डन येलो के साथ ग्रीन टिंग होता है.

केसरी

इसको इसकी खूशबू के लिए जाना जाता है. इसको अमरस के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

केसरी

Image Credit: iStock

दशहरी आम का कलर लाइट ग्रीन और ग्रीन येलो होता है. ये लंबे और गोलाकार आकार के होते हैं.

दशहरी

इसको स्मूदी और सलाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

दशहरी

Video Credit: Getty

सिंदूरी आम का कलर ग्रीन के साथ लाल रंग भी होता है.

सिंदूरी

यह बहुत ही जूसी होता है. इसको जैम जैली और बहुत कुछ के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

सिंदूरी

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें