रवा से बनाएं ये टेस्टी डिश

Image Credit: Getty

उपमा

तेल में चना दाल, लाल मिर्च और करी पत्ता का तड़का लगाने के बाद इसमें सब्जियां और रवा को भुनकर इसे तैयार किया जाता है.

Image Credit: Getty

उत्तपम

रवा के घोल में गाजर, बीन्स और कई तरह की सब्जियां मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. यह एक टेस्टी और हेल्दी नाश्ता है.

Image Credit: Getty

रवा, दही और कुछ मसाले के साथ इसके बैटर को तैयार किया जाता है. फिर इसे अप्पे के बर्तन में डालकर पकाया जाता है.

अप्पे

Image Credit: Getty

रवा, दही और सब्जियों को मिलाकर एक गाढ़ा बैटर बनाकर इसे ब्रेड के ऊपर लगाकर मध्यम आंच पर पकाया जाता है.

रवा टोस्ट

Image Credit: Getty

रवा में दही, चीनी, ड्राईफ्रूट्स और फ्लेवर को मिलाकर इसे बेक किया जाता है. यह एगलेस केक बेहद स्वादिष्ट होता है.

रवा केक

Video  Credit: Getty

रवा और चावल के आटे में नमक डालकर इसका बैटर तैयार होता है. ये डोसा बिना किसी झंझट के मिनटों में तैयार हो जाता है.

रवा डोसा

Image Credit: Getty

दूध में चीनी, घी और रवा डालकर पकाएं. इसके बाद इस मिश्रण से गोलियां बना लें और तल लें. फिर चाशनी में डाल दें.

गुलाब जामुन

Video Credit- Getty

ढोकला बनाते समय बेसन की जगह रवा का इस्तेमाल करें. ये स्वादिष्ट और काफी लाइट होता है.

ढोकला

Image Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: Getty