गुड़ के फायदे
बदलते मौसम में...

Image Credit: istock

कई बार डॉक्‍टर भी बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए गुड़ को चीनी के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. जानें गुड़ के फायदे

Image Credit: iStock

खून बढ़ाए

गुड़ में आयरन की मात्रा काफी होती है. हीमोग्‍लोबिन बढ़ाने के लिए आप गुड़ को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं.

Image Credit: istock

ब्‍लड प्रेशर में फायदेमंद

आहार में गुड़ को शामिल करें. खासतौर पर हाई ब्‍लड प्रेशर से परेशान लोगों को रोज़ाना गुड़ खाने की सलाह दी जाती है.

Video Credit: Getty

बदलते मौसम में...

मौसम बदल रहा है, ऐसे में सर्दी-जुकाम एक आम समस्या होती है. गुड़ तासीर में गर्म होता है, तो यह सर्दी-जुकाम दूर करने में मददगार साबित होता है.

Video Credit: Getty

गुड़-बेसन का शीरा

अक्सर लोग बेसन और गुड़ का शीरा बनाकर पीते हैं. यह सर्दी-जुकाम के लिए कारगर नुस्खा है.

Video Credit: Getty

काली मिर्च के साथ...

काली मिर्च और अदरक के साथ गुड़ सर्दी-जुकाम से बचा सकता है. अगर सर्दी-जुकाम हो गया है, तो इसमें यह राहत भी दिलाता है.

Image Credit: istock

हड्डियां मज़बूत होंगी...

गुड़ में कैल्‍शियम भी होता है और फास्‍फोरस भी भरपूर होता है. यह दोनों ही चीज़ें आपकी हड्डियों के लिए अच्छी हैं.

Video Credit: Getty

जोड़ों के दर्द से राहत

कहा जाता है कि गुड़ और अदरक को एक साथ खाने से जोड़ों और घुटनों के दर्द में आराम मिलता है.

Video Credit: Getty

त्वचा के लिए

गुड़ अच्छी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. त्‍वचा की देखभाल करने के लिए आप अपने आहार में गुड़ को शामिल कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

ब्लड प्यूरिफायर

गुड़ ब्लड को प्यूरिफाई करने में मदद करता है. यह शरीर से हानिकारक टॉक्‍सिन बाहर निकालने में मददगार है. यह मुंहांसों से छुटकारा द‍िलाता है.

Image Credit: istock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: istock

food.ndtv.com/hindi