Image Credit: iStock
जन्माष्टमी पर तैयार करें खास दावत
जन्माष्टमी के खास मौके पर आप एक बढ़िया दावत बना सकते हैं, जिसमें नमकीन से लेकर मीठे व्यंजनों की एक लंबी लिस्ट होती है.
Video Credit- Getty
आइए जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन रेसिपीज़ के बारे में, जिसे आप इस बार जन्माष्टमी की दावत पर तैयार कर सकते हैं.
Video Credit- Getty
इस डिश में फ्राइड आलू को मसाले और हर्ब के साथ टॉस किया जाता है. जिसे आप डिप के साथ सर्व कर सकते हैं.
तंदूरी भूने आलू
Image Credit- iStock
यह एक हेल्दी स्टार्टर है. इसमें मैरिनेटेड मशरूम में लहसुन, पैपर, टोफू और पासर्ले की स्टफिंग की जाती है.
स्टफ्ड मशरूम
Image Credit- iStock
इसे मेन कोर्स में बनाया जा सकता है. यह एक सुगंधित पुलाव है जिसे चावल, मसाले और सब्जियों के साथ बनाया जाता है.
तेहरी
Video Credit- Getty
लंच के लिए यह एकदम परफेक्ट डिश है. इसे पनीर, साबुत मसाले, टमाटर और प्याज़ के साथ बनाया जाता है.
हांडी पनीर
इसमें दूध और ड्राई फ्रूटस को मिलाकर रबड़ी तैयार की जाती है, जिसे फ्राइड ब्रेड के स्लाइस पर रखा जाता है.
शाही टुकड़ा
यह एक क्लासिक इंडियन डिजर्ट है. इसमें मावा और मैदे से तैयार बॉल्स को फ्राई कर के चाशनी में डाला जाता है.
गुलाब जामुन
Video Credit- Getty
Image Credit: iStock
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें