Image Credit: iStock

मटर से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स

Video Credit: Getty

सर्दियों के मौसम में आने वाली हरी मटर का स्वाद ही अलग होता है. जानते हैं इससे बनने वाली कुछ स्नैक्स रेसिपीज़ के बारे में.

मटर करंजी

गुझिया की तरह दिखने वाली इस महाराष्ट्रीयन स्नैक में मसालेदार मटर की फिलिंग होती है. जिसे डीप फ्राई किया जाता है.

Video Credit: Getty

मटर कबाब

उबले मटर को पीस लें. इसमें, मसाला, काजू पाउडर, प्याज, नमक और चावल का आटा मिलाएं. शेप देकर तवे पर अच्छे से सेंके.

Image Credit: iStock

सूखे मटर

इसके लिए तेल में जीरा, हरी मिर्च, हींग और प्याज डालकर भूनें. फिर इसमें मटर,अमचूर, नमक और मसाले को डालकर भून लें.

Video Credit: Getty

मटर चाट

शाम के इस स्वादिष्ट नाश्ते को बनाने के लिए उबले मटर के ऊपर प्याज, टमाटर, मिर्च, नींबू का रस और मसालों को मिलाएं.

Image Credit: iStock

मटर कटलेट

उबले हुए मटर को मैश कर के इसमें ब्रेड क्रम्ब्स, प्याज और मसाले मिला लें. कटलेट बनाएं और इन्हें बेक या फ्राई करें.

Image Credit: iStock

खोया स्टफ्ड मटर टिक्की

इसमें मटर से टिक्की तैयार करके इसमें खोया और खजूर की ​फीलिंग की जाती है.

Image Credit: iStock

मटर डिप 

मटर की प्यूरी, दही, काली मिर्च, नमक, मिर्च और नींबू के रस को आपस में मिलाकर एक हेल्दी डिप बनाएं.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock