मिनटों में बनाएं ये वेज रेसिपीज़ 

Image Credit: iStock

Video Credit: Getty

 कुछ टेस्टी पकाने के लिए समय नहीं है ? आइए जानते हैं कुछ ऐसी वेज रेसिपीज़ के बारे में जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं.

आलू टमाटर झोल

इसके लिए प्याज, टमाटर और मसालों को भूनकर एक मिश्रण बनाएं, फिर इसमें उबले आलू को मिलाकर भूनें और पानी डालें.

Video Credit: Getty

वेजिटेबल पकौड़ा

कटे हुए गाजर, आलू, प्याज और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों में बेसन और मसाले को मिलाएं और इससे पकौड़े बनाएं.

Image Credit: iStock

मटर उपमा

इसमें भूने हुए सूजी को राई, करी पत्ते, प्याज, हरी मिर्च और ढेर हरी मटर के साथ पकाया जाता है. 

Image Credit: iStock

बसंती पुलाव

इसमें चावल को घी,काजू, किशमिश, दालचीनी, इलायची, लौंग, तेजपत्ता, अदरक और चीनी के साथ पकाया जाता है.

Image Credit: iStock

साउथर्न स्टाइल ओकरा

इसमें फ्राइड भिंडी को राई, इमली, गुड़, मसाले और नारियल के साथ पकाया जाता है. इसे लंच या डिनर में खा सकते हैं.

Video Credit: Getty

मेडिटेरियन वॉटरमेलन सैलेड

इसे तरबूज, टमाटर, खीरा, बेल पेपर, ऑलिव ऑयल और सरसों की लाइट ड्रेसिंग के साथ तैयार किया जाता है.

Image Credit: iStock

वेजिटेबल फ्राइड राइस

यह रेसिपी लंच या डिनर लिए एकदम सही है. इसमें स्टीम राइस को ढेर सारी सब्जियों और सॉस के साथ भूना जाता है.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock