मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स रेसिपी

Image Credit: iStock

आम गर्मियों के मौसम में आने वाला एक मौसमी फल है. आम से कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती हैं. यहां जानें मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स कैसे बनाएं.

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

1/4 टी स्पून नमक

1 टी स्पून शुगर पाउडर

1/4 कप दही

1/4 कप मैंगो प्यूरी

एक ​ग्राइंडिंग मिक्सिंग जार में आम की प्यूरी, दही, पाउडर शुगर, नमक डालें.

स्टेप  1

सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड करके एक स्मूद पेस्ट बना लें.

स्टेप  2

अब इस पेस्ट को पॉप्सिकल्स मोल्ड में डालें.

स्टेप  3

रात भर के लिए पॉप्सिकल्स को सेट होने के लिए फ्रीज में रख दें.

स्टेप  4

पॉप्सिकल्स सेट होने के बाद इन्हें निकालकर एंजॉय करें.

स्टेप  5

गर्मियों के मौसम में आम से बनने वाली मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स आपको यकीनन ठंडक का अहसास देगी.

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Image Credit: iStock

Click Here