Image Credit: Getty

रेसिपी

मैंगो लेमनेड

Image Credit: Getty

1 नींबू

1 टी स्पून पुदीना पत्ते

3 टी स्पून शुगर

4-5 आइस क्यूब

1 आम

मूल सामग्री 

सबसे पहले एक बाउल में कटा हुआ आम लें, इस पर चीनी डालें.

बनाने के लिए 

किसी चीज से आम को मैश कर लें.

बनाने के लिए 

फिर इसमें नींबू का रस डालें.

बनाने के लिए 

अब पुदीने की पत्तियां डालें

बनाने के लिए 

इसमें पानी डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें.

बनाने के लिए 

एक गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और तैयार लेमनेड को गिलास में डालें.

बनाने के लिए 

पुदीने की पत्ती से गार्निश करके सर्व करें.

बनाने के लिए 

और रेसिपीज के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: Getty

Click Here