Image Credit: Getty

मसाला चाय की चुस्की...

Image Credit- Getty

चाय की चुस्की, किसे नहीं पसंद... चाय प्रेमियों में तो यह जीवन का संचार करने के लिए सबसे ज़रूरी है! . तो चलिए जानते हैं रेसिपी.

Image credit: Getty

मुख्य सामग्री

दूध

पानी

चीनी

चायपत्ती

Image credit: Getty

अन्य सामग्री 

चक्र फूल

दालचीनी

हरी इलायची

लौंग

बनाने की विधि

लौंग, हरी इलायची, दालचीनी, चक्र फूल को रोस्ट कर लें.

बनाने की विधि

अब इन सब मसालों को दरदरा पीस लें.

बनाने की विधि

मसालों को पीसकर तैयार मिश्रण को हवाबंद डिब्बे में स्टोर कर लें.

बनाने की विधि

चाय बनाने के लिए पानी गर्म करें और इसमें चायपत्ती, चीनी व मसाला डालें.

बनाने की विधि

जब चायपत्ती रंग छोड़ दे, तो इसमें दूध डालें और उबाल आने दें.

बनाने की विधि

गर्मागर्म मसाला चाय तैयार है. इसका लुत्फ उठाएं.

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi