ज़ायके का सफर...  मटर पनीर रेसिपी 

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

 मटर
पनीर
अदरक-लहसुन का पेस्ट
टमाटर
प्याज़
हरी मिर्च
हरा धनिया 

Image Credit: Getty

मसाले

नमक
 लाल मिर्च
 हल्दी
 गरम मसाला
 जीरा
 तेजपत्ता
 धनिया पाउडर
 तेल 

Image Credit: Getty

Step 1

मटर उबाल लें.

Step 2

प्याज़ के टुकडों को दो कप पानी में उबाल लें और पीसकर पेस्ट तैयार करें.

Step 3

कढ़ाही में तेल गर्म करें और पनीर के टुकड़ों को फ्राई कर लें.

Step 4

तेल को गर्म कर इसमें तेजपत्ता, जीरा, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें.

Step 5

अब इसमें प्याज़ का पेस्ट, नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह पकाएं.

Step 6

अब टमाटर का पेस्ट, हरा धनिया, पानी और गरम मसाला डालें.

Step 7

कुछ देर पकाने के बाद उबले मटर और तला हुआ पनीर डालें.

Step 8

ज़ायकेदार मटर पनीर तैयार है. इसे चावलों के साथ गरमा-गरम सर्व करें.

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi