मटका मलाई कुल्फी रेसिपी

Image Credit: istock

कितने लोगों के लिए : 6
 तैयारी का समय : 10 मिनट
बनने में लगने वाला समय : 1 घंटा
 कुल समय : 1 घंटा 10 मिनट
 कठिनाई : मीडियम 

Image Credit: istock

सामग्री

2 कप दूध
 1 कप क्रीम
 इलायची
 मिक्स ड्राई फ्रूट
    केसर   

Image Credit: Getty

एक बड़े बर्तन में दूध डालें और इसे मीडियम आंच पर रखें.

STEP 1

इसमें कंडेन्स्ड मिल्क डालें और अच्छी तरह मिक्स करें. इसे लगातार चलाएं.

STEP 2

केसर डालें और मिलाएं. इसके बाद इलायची और ड्राई फ्रूट मिक्स करें. मीडियम आंच पर तब तक पकाएं, जब तक यह एक तिहाई न रह जाए.

STEP 3

जब ठंडा हो जाए, तो मिश्रण को मटकों में पलटकर फ्रिज में रख दें. ठंडी मटका कुल्फी को नट्स और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें.

STEP 4

होममेड कुल्फी से बढ़िया डेज़्ज़र्ट नहीं हो सकता. इलायची, केसर और पिस्ता इसके स्वाद को दोगुना कर देते हैं.

Image Credit: Getty

इस बात का ध्यान रखें कि दूध को जब गर्म करें, तो आंच हल्की हो, वरना वह साइड में लगकर जल सकता है.

Image Credit: istock

रेसिपी नोट...

और रेसिपीज़ के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock

food.ndtv.com/hindi