मोका फ्रॉस्टिंग
कॉफी केक रेसिपी 

Image Credit: Getty

सामग्री

आटा या मैदा
 दानेदार चीनी
 नमक
 मक्खन (मुलायम किया हुआ)
 कॉफी मिक्सचर
अंडे
 बेकिंग सोडा
 वनीला एसेंस

Image Credit: Getty

केक के लिए

सामग्री

बिना नमक वाला मक्खन
चीनी का पाउडर
डार्क कोको पाउडर
नमक
हेवी क्रीम 

Image Credit: Getty

 फ्रॉस्टिंग के लिए

Step 1

कॉफी पाउडर में हल्का गर्म पानी डालकर इसे मिक्स करें. 

Step 2

एक बड़े कटोरे में चीनी, मैदा, बेकिंग सोडा मिला लें.  

Step 3

अंडे फेंटकर इसमें चीनी पाउडर, तेल डालें.

Step 4

अब वनीला एसेंस, कॉफी वाला पानी डालें और मिलाएं.

Step 5

अब मैदा और बेकिंग पाउडर डालकर मिलाएं. इसे ट्रे में डालें और ओवन में 190 डिग्री सेल्सियस पर 35 से 40 मिनट तक बेक कर लें.  

फ्रॉस्टिंग के लिए

आइसिंग की सभी सामग्री को एक साथ मिला लें. 

फ्रॉस्टिंग के लिए

इसमें आइस‍िंग शुगर भी शामिल करें.  

फ्रॉस्टिंग के लिए

ओवन से तैयार केक के ऊपर फ्रॉस्टिंग लगाएं. करीब एक घंटे के लिए इसे ठंडा होने दें.

सर्व करें...

मोका फ्रॉस्टिंग कॉफी केक तैयार है.

Image credit: Getty

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi