Image Credit: IStock

मशहूर भारतीय व्यंजन

Image Credit- IStock

भारतीय व्यंजन पूरी दुनिया में फेमस हैं. जानते हैं ऐसे ही मशहूर व्यंजनों के बारे में, जिन्हें हर कोई चखना चाहता है.

बिरयानी

भारत की अवध बिरयानी, लखनवी बिरयानी, बंगाली बिरायनी और हैदराबादी बिरायनी जैसी लज़ीज और खासी लोकप्रिय हैं.

Image Credit- IStock

साउथ इंडियन डिश

Image Credit- IStock

Image Credit- IStock

इडली, डोसा, उपमा, उत्तपम जैसे साउथ इंडियन डिश अपने बेहतरीन स्वाद की वजह से पूरी दुनिया में फेमस हैं.

दाल तड़का

वैसे तो दाल पूरी दुनिया में खाई जाती है, लेकिन ठेठ देसी तरीके से बनाई गई भारतीय दाल तड़का का कोई जवाब नहीं.

Image Credit- IStock

परांठे

भारत में कई वैरायटी के परांठे बनाए जाते हैं. अलग-अलग तरह के स्टफिंग वाले टेस्टी परांठे दुनिया भर में मशहूर है.

Video Credit- Getty

कोफ्ते


भारत में कई तरह के वेज और नॉनवेज कोफ्ते बनाए जाते हैं. ये स्वाद में लाजवाब होते हैं. 

Image Credit- IStock

बटर चिकन/ बटर पनीर मसाला

ये पंजाबी डिश इतनी मशहूर है कि दुनिया के किसी भी इंडियन रेस्टोरेंट में ये आपको ज़रूर मिल जाएगी.

Video Credit- Getty

जलेबी

ये भारतीय मिठाई पूरी दुनिया में फेमस है. गर्मागर्म दूध या रबड़ी के साथ इसे खाने से इसका मज़ा दोगूना हो जाता है. 

Image Credit- IStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: IStock