Image Credit: IStock

फेमस भारतीय मिठाइयां

भारत जीवन के रंगों से भरपूर देश है. यहां हर राज्य का खान-पान अलग है. तो आज जानते हैं देश की मशहूर मिठाइयों के बारे में.

Video Credit- Getty

महाराष्ट्र का मोदक


मोदक महाराष्ट्र की एक फेमस मिठाई है. चावल के आटे में गुड़ और ड्राई फ्रूट भरकर इसे भाप पर पकाया जाता है.

Image Credit- IStock

कर्नाटक का मैसूर पाक

Image Credit- IStock

यह कर्नाटक की सबसे प्रसिद्ध मिठाई है, जो खाते ही मुंह में घुल जाती है. इसे घी, बेसन, चीनी से बनाया जाता है.

बिहारी ठेकुआ

बिहार के लिट्टी चोखा की तरह ठेकुआ भी बेहद मशहूर है. इस मिठाई को खासतौर पर छठ पूजा में तैयार किया जाता है.

Image Credit- IStock

छत्तीसगढ़ की देहरौरी

इसे खमीरी पुए के नाम से भी जाना जाता है. इसे चावल के आटे, रवा, सूखे मेवे और दही से बनाया जाता है.

Image Credit- IStock

मध्यप्रदेश की मावा जलेबी


एमपी की मावा जलेबी पूरी दुनिया में अपने स्वाद के लिए जानी जाती है. इस जलेबी को मावा और मैदे से बनाया जाता है.

Video Credit- Getty

राजस्थानी घेवर

घेवर राजस्थान की एक पारंपरिक मिठाई है. प्लेन घेवर, मलाई घेवर, मावा घेवर इसकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वैरायटी हैं.

Video Credit- Getty

गोवा का बेबिंका केक

आटे, नारियल, अंडे और जायफल से बना गोवा का बेबिंका केक पूरी दुनिया में अपने स्वाद के लिए मशहूर है.

Image Credit- IStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: IStock