Image Credit: Getty

नवरात्रि व्रत फ्रेंडली रेसिपी

मूंगफली, हरी मिर्च घी से तैयार की गई साबूदाना खिचड़ी नवरात्रि में खा सकते हैं.

साबूदाना खिचड़ी

कुट्टू के आटे के साथ अरबी को मिलाकर इन कोफ्तों को घी में तैयार किया जाता है.

अरबी कोफ्ता

Image Credit: Getty

कूट्टू के आटे की घी में पूरी बना कर व्रत में दही या आलू के साथ खा सकते हैं.

कुट्टू पूरी

Image Credit: Getty

उबले हुए आलू को दही की गाढ़ी ग्रेवी में डालकर तैयार किया जाता है.

व्रत वाले आलू

Image Credit: Getty

आलू की कढ़ी को बेसन की जगह कूट्टू के आटे और दही से तैयार किया जाता है.

आलू की कढ़ी

Image Credit: Getty

सिंघाड़े के आटे में खीरे को मिक्स करके आप कुरकुरी पकौड़ी तैयार कर सकते हैं.

खीरे के पकौड़े

Image Credit: Getty

सिंघाड़े के आटे और चिरौंजी से आप व्रत फ्रेंडली समोसा तैयार कर सकते हैं.

सिघाड़े का समोसा

Image Credit: Getty

केला, हरी मिर्च, हरी धनिया और घी के साथ केले के कबाब बना सकते हैं.

केला कबाब

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Click Here