प्याज़ का पकोड़ा रेसिपी

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

नमक

चावल का आटा

बेसन

प्याज़

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

अजवाइन

हरी मिर्च

बेकिंग सोडा

लाल मिर्च पाउडर

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

अदरक

तेल

पानी

हरा धनिया

बेसन में चावल का आटा, नमक, अजवाइन, अदरक, लाल मिर्च पाउडर, बेकिंग सोडा और हरी मिर्च डालकर मिला लें.

स्टेप  1

इसमें अब हरा धनिया डालकर मिलाएं. थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें.

स्टेप  2

तेल गर्म करें. प्याज़ के टुकड़ों को बेसन के घोल में डालें और डीप फ्राई करें.

स्टेप  3

गर्मागर्म पकोड़े तैयार हैं. आप अपने मेहमानों को इन्हें सर्व करें.

स्टेप  4

प्याज के पकोड़े हरी चटनी या केचअप के साथ सर्व करें.

स्टेप  5

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें