Image credit: iStock

पालक पत्ता चाट
रेेसिपी

Image credit: Getty

पालक के पत्ते
बेसन
इमली, पुदीना चटनी
बूंदी
अनार
सेव
दही
प्याज, टमाटर
हरी मिर्च

मुख्य सामग्री

Image credit: Getty

नमक
अजवायन
हल्दी
तेल
काला नमक
जीरा पाउडर
लाल मिर्च

अन्य सामग्री

बेसन में नमक, अजवायन, पानी डालकर मिला लें और पेस्ट तैयार करें.

स्टेप 1

ज़रा-सी हल्दी डालकर पालक के साफ पत्ते डालें.

स्टेप 2

अब एक एक कर बेसन में डूबे पालक के पत्तों को तल लें.

स्टेप 3

एक बर्तन में पालक के तले हुए पत्तों को रखें. इन पर दही, काला नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च डालें.

स्टेप 4

अब कटे प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, इमली, पुदीना चटनी, बूंदी, अनार डालें.

स्टेप 5

इसमें सेव डालकर सर्व करें.

स्टेप 6

Image credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए

Click Here