Image Credit: iStock

पनीर मालपुआ रेसिपी

Image Credit: Getty

पनीर
खोया
दूध
पिसी चीनी
तेल

सामग्री

Image Credit: Getty

इलायची पाउडर
केसर
चीनी
पानी
घी
कटे ड्राई फ्रूट

चाशनी के लिए

सबसे पहले पनीर, खोया और दूध को ग्राइंड करें.

Step 1

इसमें पिसी चीनी, इलायची पाउडर, मैदा डालकर मिलाएं.

Step 2

घी गर्म करें. इसमें चमचे की मदद से मिक्सचर डालें और दोनों ओर से पकाएं.

Step 3

चीनी को पैन में डालें, इसमें पानी डालकर उबाल लें. केसर, इलायची पाउडर, कटे ड्राई फ्रूट भी डालें.

Step 4: चाशनी बनाने के लिए

इस चाशनी में तले हुए मालपुआ को 10 से 15 मिनट रहने दें. यमी पनीर मालपुआ तैयार है.

Step 5

मालपुआ बनाकर चाशनी में डिप करके पनीर और खोये की टिक्की के साथ सर्व किया जाता है. यह खाने में जितना टेस्टी है, उतना ही बनाने में भी आसान है.

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

ऐसी और भी रेसिपी के लिए-

Click Here