Image Credit: Getty

पंजीरी रेसिपी

Janmashtami

बादाम

मगज

घी

आटा

मूल सामग्री 

गोंद

मखाना

सौंठ

चीनी पाउडर

अन्‍य सामग्री 

Image Credit: Getty

पैन में घी गर्म कर इसमें गोंद को फ्राई करें. फिर इसे ठंडा कर मिक्‍सी में पीस कर पाउडर बना लें.

बनाने के लिए 

पैन में फिर से घी गर्म करें और मखानों को फ्राई करें. 

बनाने के लिए 

अब इस पैन में कटे हुए बादाम के टूकड़े डालें और इन्‍हें भी भून लें. 

बनाने के लिए 

इसी पैन में जरा सा घी और एड करें और अब इसमें मगज को भूनें.

बनाने के लिए 

पैन में घी गर्म कर इसमें आटा डाल कर भूनें. थोड़ा-थोड़ा आटा एड करते जाएं और अच्‍छी तरह भूनें. 

बनाने के लिए 

ठंडा होने पर इस आटे में गोंद का पाउडर और पहले से भुनी सभी चीजें एड करें. 

बनाने के लिए 

फिर इसमें अदरक का पाउडर और बूरा चीनी डालें और अच्‍छे से मिला लें.

बनाने के लिए 

पंजीरी तैयार है. इसे एयरटाइट बॉक्‍स में डालें और भोग लगाने के बाद प्रसाद में बांटें. 

बनाने के लिए 

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Click Here