Image Credit: iStock

विंटर-स्पेशल चिक्की रेसिपीज़

Video Credit: Getty

ठंड का मौसम हो और चिक्की की बात ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. आइए जानते हैं कुछ टेस्टी चिक्की रेसिपीज़ के बारे में.

मूंगफली की चिक्की

मूंगफली, गुड़ और घी से बनी यह क्लासिक चिक्की बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी होती है.

Image Credit: iStock

तिल की चिक्की

इसे बनाने के लिए गुड़ को पिघलाकर इसमें रोस्ट की हुई तिल को डाला जाता है, फिर इसे मनपसंद आकार दिया जाता है.

Image Credit: iStock

ड्राई फ्रूट चिक्की

इसे बनाने के लिए रोस्ट किए हुए बादाम, काजू, अखरोट और बाकी सूखे मेवों को पिघले हुए गुड़ में डाला जाता है.

Image Credit: iStock

चना दाल चिक्की

इसके लिए रोस्टेड चना दाल को पिघले गुड़ में डालकर जमा लीजिए, फिर इसे मनपसंद आकार में काटकर इसका मजा लीजिए.

Image Credit: iStock

मखाना चिक्की

यह चिक्की मखाना, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, खजूर, शहद और पीनट बटर को आपस में मिलाकर बनती है.

Video Credit: Getty

खसखस चिक्की

इसे बनाने के लिए खसखस को हल्का सा भून कर पिघले गुड़ में डालें और एक समान बेलकर इसे चौकोर आकार में काट लें.

Image Credit: iStock

गुलाब बादाम चिक्की

बादाम के कुरकुरेपन के साथ गुलाब का सुगंधित स्वाद इस चिक्की को पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाता है.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock