Period Diet
क्या खाएं, क्या नहीं!

Video Credit: Getty

पीरियड्स में गलत खानपान की आदत गंभीर रोगों का शिकार बना सकती है. जानें, पीरियड्स में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

Video Credit: Getty

क्या खाएं

पेट में ज़्यादा दर्द का कारण गैस भी हो सकती है, डाइट में फाइबर से भरपूर चीज़ों का सेवन करेें. सेब, बीन्स, शकरकंदी जैसी चीजें खा सकते हैं.

Video Credit: Getty

विटामिन-बी

ये पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है. विटामिन बी युक्त आहार अंडे, मेवे, सी फूड हैं.

Image Credit: Getty

कैल्शियम है फायदेमंद

पीरियड्स के दौरान कैल्शियम युक्त चीज़ों को शामिल करना चाहिए. इससे डीहाइड्रेशन की समस्या भी दूर हो सकती है.

Image Credit: Getty

सबसे ज़रूरी चीज़

आयरन का सेवन करें. ब्लीडिंग होने से शरीर में खून की कमी हो सकती है, पनीर, टोफू, पालक, मटर, बीन्स और हरी पत्तेदार सब्ज़ियां शामिल करें.

Video Credit: Getty

मैग्नीशियम करेगा मैज़िक

मैग्नीशियम दर्द को भी कम कर सकता है. सोयाबीन, पालक, बादाम, एवोकाडो, केला, बीन्स जैसी चीज़ों का सेवन करें.

Video Credit: Getty

न खाएं

ऐसी चीज़ें न खाएं, जिनमें बहुत मात्रा में वसा हो, जैसे वसायुक्त मांस. इनमें सैचुरेटेड फैट्स होते हैं, जो पेट में सूजन और दर्द बढ़ा सकते हैं.

Image Credit: Getty

प्रोसेस्ड फूड

पीरियड्स में प्रोसेस्ड फूड खाने से परहेज़ करें. डिब्बाबंद, चिप्स और अन्य फास्ट फूड भी इसमें शामिल हैं. इससे पेट में गैस की समस्या हो सकती है.

Video Credit: Getty

नो बेक्ड फूड

यह कभी भी अच्छा नहीं. केक और पेस्ट्री जैसे बेक की हुई चीज़ों में ट्रांसफैट ज़्यादा होता है, जो एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ा सकता है और गर्भाशय में दर्द हो सकता है.

Image Credit: Getty

कैफीन - कम ही ठीक है

पीरियड के दौरान चाय और कॉफी जैसे पेयों में मौजूद कैफीन दर्द को बढ़ाने के अलावा मूड स्विंग भी पैदा कर सकता है. अच्छी नींद आने में भी दिक्कत हो सकती है.

Image Credit: Getty

बहुत ज़्यादा शुगर

चीनीयुक्त खाद्य पदार्थ भी दर्द पैदा करते हैं. केक, कुकी का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी बजाय मीठे में फलों का सेवन अच्छा हो सकता है.

Image Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Video Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi