Image Credit: iStock

किचन की इन चीजों से करें फेशियल

Video Credit- Getty

व्‍यस्‍तता के बीच पार्लर जाने का समय नहीं मिला? किचन में रखी इन चीजों से पा सकती हैं फेशियल जैसा ग्लो.

क्लींजिंग

कच्चे दूध में शहद मिलाएं और इससे चेहरे की 2 मिनट तक मसाज करें. फिर कॉटन से पोंछ लें. इससे फेस की गंदगी साफ होती है.

Image Credit- iStock

स्क्रब

मसूर दाल को पीसकर पाउडर बना लें. फिर इसमें दूध मिलाकर इसे फेस पर लगाकर
 स्क्रब करें. यह डेड स्किन को साफ करता है.

Video Credit- Getty

मसाज

पपीता का पेस्ट बनाकर इससे चेहरे की 10-15 मिनट तक मसाज करें. यह स्किन की खोई चमक को वापस लाने में मदद कर सकता है.

Video Credit- Getty

फेस मास्क

बेसन में दही और थोड़ी सी हल्दी डालकर पेस्ट बना लें और इसे फेस पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें.

Image Credit- iStock

टोनर 

इसके लिए चावल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोकर रखें. फिर इस पानी को टोनर की तरह इस्तेमाल करें.

Image Credit- iStock

मॉइस्चराइजर

घी या ऑलिव ऑयल को फेस पर लगाकर मसाज करें. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन पर चमक आएगी.

Video Credit- Getty

स्पेशल फेस मास्क

सुबह में नींबू और शहद का पेस्ट बना लें और इसे फेस पर लगाएं. इससे इंस्टेंट ग्लो आएगा.

Video Credit- Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock