Image Credit: iStock

घर पर कैसे बनाएं
रसगुल्लेे

Image Credit: iStock

दूध
दही
चीनी
इलायची

सामग्री

दूध को गर्म कर उसमें कुछ चम्मच दही डालें. इसे चलाते रहें.

Step 1

कुछ देर बाद और दही डालें. यह फट जाएगा और पानी छोड़ देगा.

Step 2

इसे छान कर पानी अलग कर दें.

Step 3

अब छैना को पानी से साफ करें और सारा पानी निचोड़ दें.

Step 4

अब छैना को मिक्सी में ब्लेंड कर स्मूद पेस्ट तैयार करें.

Step 5

इसे एक कटोरे में डालें और अच्छी तरह मिलाकर गोल बॉल्स तैयार करें.

Step 6

एक अलग बर्तन में पानी, चीनी और इलायची से पतली चाशनी तैयार करें.

Step 7

इस चाशनी और रसगुल्ला बॉल्स को कुकर में उबाल लें. रसगुल्ले तैयार हैं.

Step 8

Image Credit: iStock

ऐसी और भी रेसिपी के लिए-

Click Here