Image Credit: istock
छैना मुरकी
रेसिपी
छैना मुरकी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.
लेकिन इतना लंबा प्रोसेस करने का मन नहीं है तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.
Image Credit: istock
2 इलायची
1 कप पानी
1 कप छेना
1 कप चीनी
मूल सामग्री
Image Credit: istock
एक पैन में चीनी और पानी डालकर मिलाएं
बनाने के लिए
फिर साबुत इलायची डालें और चीनी मिक्स होने तक उबालें.
बनाने के लिए
चाशनी से इलायची को बाहर निकालें.
बनाने के लिए
अब छैना डालें और चाशनी में अच्छे से मिक्स करें.
बनाने के लिए
एक प्लेट में निकाले और सर्व करें.
बनाने के लिए
और रेसिपीज के लिए क्लिक करें
food.ndtv.com/hindi