Image Credit: Getty

सूजी रेसिपी

6 स्वादिष्ट

सूजी से कई तरह के नमकीन और मीठे व्यंजन बनाए जा सकते हैं.

Video Credit: Getty

सूजी के इस्तेमाल से आप क्विक और हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज तैयार कर सकते हैं.

ब्रेकफास्ट

Image Credit: Getty

सूजी, कड़ी पत्ता, हरी सब्जियां और मिर्च के साथ इस साउथ इंडियन नाश्ता को तैयार किया जाता है.

उपमा

Image Credit: Getty

गाजर, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों से इस टेस्टी स्नैक्स को बनाया जाता है.

सूजी टोस्ट

Image Credit: Getty

अप्पम एक साउथ इंडियन डिश है और इसे भी सूजी से बनाया जाता है.

सूजी अप्पम

Video Credit: Getty

आलू, गाजर, प्याज, शिमला मिर्च जैसी वेजिटेबल स्टफिंग को सूजी और दही के बैटर में कोट किया जाता है.

स्प्रिंग रोल

Image Credit: Getty

सूजी, हरी सब्जियां और मसाले से इस टेस्टी चीला को झटपट तैयार कर सकते हैं.

सूजी चीला

Image Credit: Getty

सूजी, चीनी, घी और मेवे से इस स्वीट डिश को बनाया जाता है.

हलवा

Video Credit: Getty

Video Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Click Here