सूखे मटर मशरूम

Image Credit: Getty

मुख्य सामग्री


2 हरी मिर्च

1/2 कप दही

1/2 कप मटर

100 ग्राम मशरूम

अन्‍य सामग्री


1/2 हल्दी पाउडर

1/2 टी स्पून जीरा

1 टी स्पून घी

1 टी स्पून अदरक

अन्‍य सामग्री


नमक स्वादानुसार

एक चुटकी हींग

1/2 टी स्पून गरम मसाला

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 टी स्पून धनिया पाउडर

एक पैन में घी गर्म करें, फिर इसमें जीरा और हींग डालें.

स्टेप  1

उसके बाद अदरक डालें और हल्का सा भूनें.

स्टेप  2

अब दही डालें और मिक्स होने तक अच्छी तरह से चलाएं.

स्टेप  3

फिर बाउल का बाकी दही डालकर एक बार फिर से मिलाएं.

स्टेप  4

इसके बाद नमक, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनिया और मिर्च डालकर मिला लें.

स्टेप  5

अब हरी मिर्च, मशरूम और मटर डालकर नर्म होने तक पकाएं.

स्टेप  6

सूखे मटर मशरूम तैयार हैं. एक प्लेट में निकाल कर सर्व करें.

स्टेप  7

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Image Credit: Getty

Click Here