Image Credit: iStock


चावल से बने साउथ इंडियन व्यंजन

7 ऐसे साउथ इंडियन कम्फर्ट फूड्स जिन्हें आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते हैं.

Video Credit: NDTV

सूखा हुआ पोहा, सूजी, दही, नमक और पानी डालकर बैटर बनाया जाता है, फिर इससे पोहा अप्पम बनाया जाता है.

पोहा अप्पम

Video Credit: NDTV

दाल और चावल को पीसकर बैटर तैयार कर इडली बनाई जाती है. इसे आप सांभर के साथ पेयर कर सकते हैं.

चावल इडली

Video Credit: NDTV

चावल में नींबू और करी पत्ता के फ्लेवर के साथ इस डिश को बनाया जाता है.

लेमन राइस

Image Credit: iStock

इमली के पल्प और चुनिंदा मसालों के साथ चावलों को मिक्स कर इस डिश को बनाया जाता है.

इमली राइस

Image Credit: iStock

इसमें दही और चावल को मिलाकर क्लासिक साउथ इंडियन फ्लेवर के साथ तड़का लगाते हैं.

दही राइस

Image Credit: iStock

चावल को फ्रेश कद्दूकस किए हुए नारियल, काजू और हल्के मसालों के साथ पकाया जाता है.

कोकोनट राइस

Video Credit: NDTV

बीसी बेले भात कर्नाटक का एक पारंपरिक व्यंजन है, जिसे चावल, दाल, सब्जियों और नारियल से बनाया जाता है.

सांभर राइस

Image Credit: iStock

यहाँ क्लिक करें 

Video Credit: Getty