स्ट्रॉबेरी स्मूदी रेसिपी

Image Credit: Getty

आप घर पर कभी भी स्ट्रॉबेरी बनाना स्मूदी बनाकर पी सकते हैं. साथ ही अगर इसमें थोड़ा शहद डल जाए, तो मजा आ जाएगा.

Image Credit: Getty

इसे आप 10 मिनट में बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. यह ब्रेकफास्ट में लिया जा सकता है.

Image Credit: Getty

मुख्य सामग्री

बादाम

दूध

स्ट्रॉबेरी

मुख्य सामग्री

कोको पाउडर

वाटरमेलन सीड्स

Image Credit: Getty

एक ब्लेंडर में बादाम और बाटरमेलन सीड्स डालकर ब्लेंड करें.

स्टेप  1

फिर इसमें कोको पाउडर और स्ट्रॉबेरी डालें.

स्टेप  2

दूध डालें और ब्लेंड करें.

स्टेप  3

स्ट्रॉबेरी स्मूदी तैयार है. इसे ताजा ताजा सर्व करें.

स्टेप  4

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: Getty