Image Credit: iStock

समर स्पेशल स्मूदी

गर्मियों के मौसम में ठंडी और हेल्दी स्मूदी के मजे ही कुछ और होते हैं.

Image Credit: iStock

अगर आपको भी स्मूदी है पसंद तो आप इन 6 सुपर स्वादिष्ट स्मूदी को ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: iStock

ड्राई-फ्रूट स्मूदी

इस स्मूदी को काजू, बादाम, अंजीर और खजूर को पीस कर शहद के साथ मिलाकर बनाया जाता है.

Image Credit: iStock

वॉटरमेलन मिंट स्मूदी

तरबूज की स्लाइस और पुदीने की पत्तियों के साथ इस ड्रिंक को बनाया जाता है.

Image Credit: iStock

कुकुंबर-स्पिनैच स्मूदी

खीरा-पालक स्मूदी को खीरा, केला, अदरक नींबू और पालक को ग्राइंड कर बनाया जाता है.

Image Credit: iStock

बनाना वॉलनट स्मूदी

गर्मियों के लिए बेस्ट स्मूदी है बनाना स्मूदी, इसे केला, दूध और वॉलनट से तैयार किया जाता है.

मैंगो स्मूदी

आम स्मूदी तैयार करने के लिए सिंगल क्रीम, फुल फैट मिल्क, दही, आम, कैस्टर शुगर की आवश्कता होती है.

Video Credit: Getty

ग्रेनोला और फ्रूट स्मूदी

केला, सेब, ग्रीक योगर्ट, दालचीनी पाउडर, मैपल सिरप, अलसी पाउडर, ग्रेनोला से बनाया जाता है.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें