Image Credit: iStock

सर्दी को बेहतर बनाएंगी ये चिकन रेसिपीज़

यूं तो चिकन का मजा कभी भी ले सकते हैं, लेकिन कुछ रेसिपी ऐसी हैं जिनका मजा सर्दियों में दोगुना हो जाता है. जानिए इनके बारे में.

Video Credit: Getty

सर्दियों के लंच के लिए एक यह परफेक्ट डिश है. इसमें चिकन को ताजा मेथी की पत्तियों और खुशबूदार मसालों में पकाया जाता है.

मेथी चिकन

Video Credit: Getty

इसमें चिकन को आलू, सब्जियों, नारियल के दूध, इलाइची, लौंग और कढ़ीपत्ता के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है. 

पोटैटो चिकन स्टू

Video Credit: Getty

चिकन कोरमा को बनाने के लिए बादाम, काजू, खसखस और नारियल के पेस्ट, मसाले और दही का इसतेमाल किया जाता है.

चिकन कोरमा

Video Credit: Getty

चिकन कीमा में मेथी, नमक, चाट मसाला, अदरक-लहसुन का पेस्ट, प्याज और ब्रेड क्रंब मिलाएं और इससे कबाब बनाएं.

कबाब 

Video Credit: Getty

इसमें मैरिनेटेड चिकन विंग्स को रोस्ट करके, मिर्च का पेस्ट, शहद और बाबीक्यू सॉस में पकाया जाता है.

ड्रैगन फ्रायर विंग्स

Image Cedit: iStock

सर्दियों में चिकन सूप एक कंफर्ट फूड है, जिसे बोनलेस चिकन, सब्जियों और हल्के मसाले से तैयार किया जाता है.

चिकन सूप

Image Cedit: iStock

इसमें बोनलेस चिकन को मैरिनेट किया जाता है. फिर इसे बेसन और मसालों से तैयार बैटर में डिप कर के तला जाता है.

चिकन पकौड़ा

Image Cedit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें