Image Credit: iStock

सर्दी में गर्म रखेंगी ये मटन रेसिपीज़

नॉन वेजिटेरियन को मटन खाना खूब पसंद आता है. जानते हैं ऐसी मटन रेसिपीज़ के बारे में जो सर्दियों में आपको गर्म रख सकती हैं.

Video Credit: Getty

रोगन जोश एक लजीज़ कश्मीरी​ डिश है जिसमें मीट को मसालों और दही के साथ पकाया जाता है.

रोगन जोश

Image Credit: iStock

इस फेमस राजस्थानी डिश को मटन, प्याज, साबूत मसाले, सूखे मसाले, हरी और लाल मिर्च के इस्तेमाल से बनाया जाता है.

लाल मांस

Image Credit: iStock

इसमें मटन को साबुत मसाले, सूखे मसाले और अदरक-लहसुन का पेस्ट के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है.

निहारी गोश्त

Image Credit: iStock

इसमें मटन को प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, दही, सूखे मसाले और साबुत मसाले के साथ पकाया जाता है.

मटन कोरमा

Video Credit: Getty

इसमें उबले मटन को उबले हुए आलू और गाजर, मसाले और नारियल के साथ पका के तैयार किया जाता है.

केरल मटन स्टू 

Image Credit: iStock

इस बंगाली मटन को बनाने में सरसों तेल, प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, मसाले, भूना जीरा और दही का इस्तेमाल होता है.

कोशा मंगशो

Image Credit: iStock

इसमें मसाले से मैरिनेट मटन को मिट्टी के बर्तन में प्याज और साबूत मसाले के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है.

चंपारण मटन करी

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें