Image Credit: iStock

सर्दियों में गर्म रखेंगे ये ड्रिंक्स

Image Credit: iStock

सर्दियों में ट्राई करें ये टेस्टी विंटर ड्रिंक्स, जो ठंडी में देंगे गर्मी का एहसास...

मसाला हॉट चॉकलेट 

इसके लिए दूध में इलायची, लौंग और दालचीनी डालकर उबालें. फिर कोको पाउडर और चीनी मिलाकर उबाल लें.

Video Credit: Getty

कश्मीरी नून चा

पानी में चायपत्ती, साबूत मसाले, नमक और बेकिंग सोडा डालकर आधा होने तक उबालें. अंत में दूध और मेवा डालकर परोसें

Image Credit: iStock

बादाम दूध

पौष्टिकता से भरे इस दूध को बनाने के लिए दूध में बारीक पिसे हुए बादाम, इलायची और केसर को मिलाकर उबाला जाता है.

Image Credit: iStock

ऑरेंज जिंजर हल्दी स्मूदी

इसके लिए गाजर, अदरक, संतरा, काली मिर्च और हल्दी को थिक कंसिस्टेंसी में पीस लें. बस हो गया स्मूदी तैयार.

Image Credit: iStock

एप्पल किन्नू पंच

इसके लिए एप्पल जूस में दालचीनी डालकर उबालें. फिर इसमें जायफल, शहद, अनानास जूस और किन्नू जूस मिलाएं.

Image Credit: iStock

हल्दी मसाला दूध

इसे गोल्डन मिल्क भी कहा जाता है. इसे, दूध, हल्दी, दालचीनी पाउडर, काली मिर्च, जायफल से बनाया जाता है.

Video Credit: Getty

बाजरा राब

इसे बनाने के लिए बाजरे के आटे को घी में भूनकर इसे पानी में पकाया जाता है. इसमें गुड़ और अदरक भी डाला जाता है.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock