दूर करें करेले का कड़वापन

Video Credit: Getty

करेले को विटामिन्स और मिनरल्स का पावरहाउस कहा जाता है, लेकिन इसके कड़वे स्वाद के कारण हम इसके पोषक तत्वों का फायदा नहीं उठा पाते.

Image Credit: iStock

आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिसकी मदद से आप करेले के कड़वेपन को दूर कर इसके पोषक तत्वों का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

Image Credit: iStock

करेले का कड़वापन उनके बीजों में सबसे ज्यादा होता है. बीज निकालकर इसका इस्तेमाल करें. इससे ये कड़वे नहीं लगेंगे.

बीज निकालें

Video Credit: Getty

नमक में मौजूद मिनरल्स करेले का कड़वा जूस निकाल देते हैं. करेले पर करीब 20-30 मिनट के लिए नमक लगा कर रख दें.

नमक

Video Credit: Getty

करेले में जितनी भी खुरदुरी स्किन होती है, सब निकाल दें. क्योंकि इस स्किन में कड़वापन होता है.

छिलका उतार लें

Video Credit: Getty

करेले के छोटे-छोटे टुकड़े करें और उसे एक घंटे के लिए दही में रख दें.

दही

Image Credit: iStock

करेले को डीप फ्राई करें. डीप फ्राई करने से करेले का कड़वापन बिल्कुल दूर हो जाता है.

डीप फ्राई

Image Credit: iStock

करेले को काटकर चावल के पानी में आधा घंटे भिगोकर रखें और फिर इसे पकाएं. करेले की कड़वाहट का पता नहीं चलेगा.

ट्राई करें ये

Video Credit: Getty

करेले की कोई डिश बनाते समय उसमें आमचूर या फिर हल्का गुड़ या चीनी का इस्तेमाल करें. इससे कड़वापन कम होगा.

खटाई या चीनी

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Video Credit: Getty