Image Credit: iStock
सर्दियों के लिए आसान ब्रेकफास्ट रेसिपीज़
सर्दियों की आलस भरी सुबह में नाश्ता बनाना एक बड़ा काम लगता है. जानते हैं ऐसी रेसिपीज़ के बारे में, जिसे आसानी से बना सकते हैं.
Image Credit: iStock
इसके लिए एक बर्तन में भूने हुए पालक, चेरी टमाटर और प्याज को डालें. ऊपर से फेटा हुआ अंडा डालें और बेक कर लें.
बेक्ड एग
Image Credit: iStock
भिगोए हुए मुरमुरे और सूजी में दही डालकर पेस्ट बनाएं. इसमें प्याज, टमाटर और मसाला डालें और इससे अप्पे बनाएं.
मुरमुरे अप्पे
Image Credit: iStock
इसे बनाने के लिए हल्के भूने हुए सूजी को राई, करी पत्ते, प्याज, हरी मिर्च और हरी मटर के साथ पकाया जाता है.
मटर उपमा
Image Credit: iStock
इस हेल्दी पोहा में ओटमील के अलावा मसाले, नट्स और काबुली चने का स्वाद मिलता है.
ओटमील पोहा
Image Credit: iStock
प्रोटीन से भरपूर इस चीले को भिगोए हुए मूंग दाल, अरहर दाल और चने दाल को पीसकर बनाया जाता है.
मिक्सड दाल चीला
Video Credit: Getty
इसमें सेवइयों को कढ़ीपत्ता, राई, अदरक, लहसुन, मूंगफली और सब्जियों के साथ पकाया जाता है.
नमकीन सेवइयां
Image Credit: iStock
झटपट से बनने वाली इस डिश को अंडे, प्याज और मसाले से बनाया जाता है. जिसे आप ब्रेड या रोटी के साथ खा सकते हैं.
अंडा भुर्जी
Video Credit: Getty
Image Credit: iStock
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें