Image Credit: iStock
आंवले की टेस्टी रेसिपीज़
Winter Food:
आंवले को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है. आइए जानते हैं इससे बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपीज़ के बारे में.
Video Credit: Getty
उबले आंवले को सौंफ और लाल मिर्च पाउडर के साथ टॉस करें. ठंडा होने के बाद ब्राह्मी की पत्तियां और नमक डालकर पीस लें.
चटनी
Image Credit: iStock
आंवले की चाय बनाने के लिए आंवला पाउडर, अदरक, फ्रेश पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है.
चाय
Image Credit: iStock
उबले आंवले को सरसों, हींग, मिर्च पाउडर, नमक के साथ टॉस कर लें. आंवला पर मसाला लग जाए, तो इसे ठंडा कर के जार में भरें.
अचार
Image Credit: iStock
इसमें आंवले को छेद कर के रात भर चूने के पानी में डालकर रखा जाता है. फिर इसे धोकर चाशनी में पकाया जाता है.
मुरब्बा
Video Credit: Getty
इसके लिए उबले आंवले का पेस्ट बना लें और इसे चीनी के साथ लगातार चलाते हुए पकाएं. टेस्ट के लिए दालचीनी पाउडर मिलाएं.
जैम
Image Credit: iStock
कद्दूकस किए आंवले को चीनी के साथ पका लें .फिर इसमें बादाम और काजू का पाउडर मिलाकर लड्डु बना लें.
लड्डु
Image Credit: iStock
उबले आंवले में रोस्ट किए हुए जीरा, अजवाइन, सौंठ, हींग, चीनी और कालीमिर्च का पाउडर और काले नमक को मिलाएं और धूप में रखें.
कैंडी
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें