Image Credit: iStock
  
 वेट लॉस हाई प्रोटीन डाइट
                इन हाई प्रोटीन फूड्स को डाइट में शामिल कर वजन को कर सकते हैं कंट्रोल
    Video Credit: Getty
             राजमा में प्रोटीन की मात्रा हाई होती है, जो वजन को कम करने में मदद कर सकता है.
 राजमा 
    Image Credit: iStock
             2 चम्मच पीनट बटर में लगभग 7 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है, जो वजन कंट्रोल करने में मददगार है.
 पीनट बटर 
    Image Credit: iStock
             अंडे को वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं. 1 अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है.
 अंडा 
    Image Credit: iStock
             भीगे बादाम का सेवन कर वजन को कम कर सकते हैं, क्योंकि 20 ग्राम बादाम में लगभग 5 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.
 बादाम 
    Image Credit: iStock
               आधा कप दाल में लगभग 9 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. दाल को डाइट में शामिल कर वजन को कम किया जा सकता है.
 दाल 
    Video Credit: NDTV
             लो फैट पनीर को वजन घटाने में मददगार माना जाता है. पनीर के 100 ग्राम हिस्से में 11 ग्राम प्रोटीन होता है.
 पनीर 
    Image Credit: iStock
             पालक एक लो फैट हाई प्रोटीन सब्जी हैं, जिसे वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल कर सकते हैं.
 पालक 
    Image Credit: iStock
               यहाँ क्लिक करें 
  Video Credit: Getty