Image Credit: iStock

ठंड में गर्म रखेंगी ये पारंपरिक मिठाइयां

Image Credit: iStock

सर्दियों के दौरान ऐसी कई तरह की पारंपरिक मिठाइयां बनाई और खाई जाती हैं, जो हमें गर्म रख सकती हैं. जानते हैं इनके बारे में.

मूंग दाल हलवा 

मूंग दाल, देसी घी, मेवे और दूध से बनने वाला यह हलवा सर्दियों में शरीर को गर्म रख सकता है.

Video Credit: Getty

गाजर का हलवा

गाजर, चीनी, दूध और ड्राई फ्रूट्स से बनी ये लजीजदार स्वीट डिश के बिना तो सर्दियां अधूरी मानी जाती है.

Image Credit: iStock

तिल के लड्डू 

भुने तिल और गुड़ से बने तिल के लड्डु सर्दियों में आपको गर्म और हेल्दी रख सकते हैं.

Image Credit: iStock

चिक्की

मूंगफली और गुड़ से बनने वाली चिक्की सर्दियों में बॉडी को गर्म और मेटाबॉलिज्म को ठीक रखती है. 

Image Credit: iStock

गुड़-आटे का हलवा

सर्दियों में खाए जाने वाले इस हलवे को आटा और सूजी को मिलाकर बनाया जाता है जिसमें ढेर सारा देसी घी डाला जाता है. 

Image Credit: iStock

गजक

गजक बनाना एक कठिन काम है. लेकिन तिल मूंगफली और गुड़ से बनने वाली ये स्वीट डिश ठंड में शरीर को गर्म रखती है.

Image Credit: iStock

गोंद के लड्डू 

इसे गेंहू के आटे, देसी घी और मेवों से बनाया जाता है, जो सर्दियों में हमें अंदर से स्ट्रांग बनाता है.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock