Image Credit: iStock

30 मिनट में बनाएं ये विंटर डेजर्ट रेसिपीज़

Image Credit: iStock

सर्दी की आलस भरे दिन में कुछ मीठा खाने की क्रेविंग हो रही है...तो ट्राई करें ये रेसिपीज़, जिसे आप 30 मिनट में बना सकते हैं.

क्विक ब्राउनी

इसके लिए आटा, कोको पाउडर, चीनी, चॉकलेट सिरप, वेजिटेबल ऑयल, दूध को आपस में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बेक करें.

Image Credit: iStock

3 मिनट चॉकलेट केक

मैदा, चीनी, कोको, बेकिंग पाउडर, नमक, वनीला, क्रश की हुई कुकीज़ और दूध डालकर मिश्रण बना लें और बेक करें.

Image Credit: iStock

इंस्टेंट कोकोनट बर्फी

इसके लिए चाशनी में सूखा नारियल, इलाइची, घी और खोया डालकर मिलाएं. मिश्रण को बर्फी के आकार में काट लें.

Image Credit: iStock

खजूर हलवा

इसमें खजूर को दूध में उबालते हैं. मिक्सचर गाढ़ा होने पर इसमें घी और फ्राई काजू डालकर चिकनाई छोड़ने तक भूनते हैं.

Video Credit: Getty

मग केक

अंडा, तेल, दूध, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर, नमक और वनिला एसेंस से तैयार पेस्ट को मग में डालकर बेक करें.

Image Credit: iStock

चॉको पेड़ा

इसे बनाने के लिए मैरी बिस्कुट, कंडेंस्ड मिल्क, चॉकलेट सिरप, इलाइची, सूखा नारियल और पिस्ता की जरूरत होती है.

Image Credit: iStock

ब्रेड गुलाब जामुन

ब्रेड स्लाइस को पीसकर इसमें मलाई और मिल्क पाउडर डालकर गूंथ लें. इससे लोई बनाकर तलें और चाश्नी में डालें.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock