Image Credit: iStock
Winter Special: प्रोटीन रिच स्नैक्स
सर्दियों की आलस भरी शाम में कुछ हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स खाने का मन करें, तो ट्राई करें ये प्रोटीन रिच स्नैक्स.
Image Credit: iStock
पालक कबाब
इसमें उबले पालक को मसालों के साथ भूना जाता है, फिर इसमें हंग कर्ड मिलाकर इसे शेप देकर फ्राई किया जाता है.
Image Credit: iStock
चिकन टिक्का
इसके लिए बोनलेस चिकन को दही और मसालों में कुछ देर के लिए मैरिनेट करें, फिर इसे ओवन में बेक कर लें.
Video Credit: Getty
चुकंदर टिक्का
इसके लिए क्विनोआ, कुसकुस, आलू, चुकंदर, पालक और अदरक-लहसुन के पेस्ट को आपस में मिलाएं और टिक्का बनाकर फ्राई करें.
Image Credit: iStock
मेथी मुथिया
इसके लिए बेसन, आटा, मेथी के पत्ते और मसाले को मिलाकर गूंथ लें. स्मूथ बॉल्स बनाकर स्टीम करें. फिर इसे फ्राई करें.
Image Credit: iStock
पालक पत्ता चाट
इसमें पालक के पत्तों को बेसन में डिप कर के फ्राई किया जाता है. फिर इसके ऊपर दही, चटनी और मसाला डाला जाता है.
Video Credit: Getty
चना चाट
इसे बनाने के लिए उबले हुए काले चने में बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस और चाट मसाला मिलाएं.
Image Credit: iStock
एग समोसा
इस समोसे में आलू,गाजर, अंडा और मसाले से बने फिलिंग को भरा जाता है.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi