Image Credit: iStock

2021 के पसंदीदा वेट लॉस ड्रिंक्स

Image Credit: iStock

वजन कम करने के लिए सही डाइट और एक्सरसाइज की जरूरत होती है. जानते हैं 2021 में सबसे ज्यादा किन वेट लॉस ड्रिंक का इस्तेमाल किया गया.

अदरक

अदरक को आयुर्वेदिक औषधियों में से एक माना जाता है. अदरक ड्रिंक के सेवन से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Image Credit: iStock

अजवाइन

साल 2021 में अजवाइन ड्रिंक को वजन घटाने के कारगर उपायों में से एक माना गया. 

Image Credit: iStock

नींबू

2021 में वजन घटाने के लिए नींबू टॉप ड्रिंक्स में से एक रहा. नींबू ड्रिंक पीने से फैट को तेजी से बर्न किया जा सकता है. 

Image Credit: iStock

ग्रीन टी

इसमें एपिगैलोकैटेचिन गैलेट नामक एक एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो फैट बर्न करने में मदद कर सकता है.

Video Credit: Getty

जीरा

साल 2021 में जीरा ड्रिंक को वजन घटाने के लिए खूब इस्तेमाल किया गया. इसका सेवन करने से मोटापे को कम किया जा सकता है.

Image Credit: iStock

शहद

सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है.

Image Credit: iStock

दालचीनी

दालचीनी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. दालचीनी ड्रिंक के सेवन से बढ़े हुए वजन को कम किया जा सकता है. 

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock