डब्ल्यूएचओ ने ब्राजील को खसरा मुक्त घोषित किया

डब्ल्यूएचओ ने ब्राजील को खसरा मुक्त घोषित किया

रियो डी जेनेरियो:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ब्राजील को पिछले एक वर्ष में खसरे का कोई भी मामला न मिलने के कारण खसरा मुक्त घोषित कर दिया है। खसरा उन्मूलन के लिए डब्ल्यूएचओ की अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष मर्सिलीन डाहल-रेगिस ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा कि खसरा उन्मूलन कई वर्षो से चलाए जा रहे अभियान का परिणाम है।

ब्राजील में 1985 से 2000 तक खसरे का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया है। हालांकि 2013 में ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पेरनामबुको और सियारा में खसरे के मामले सामने आए।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उन्होंने इस रोग को लेकर पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (पीएएचओ) के साथ काम किया था। खसरा नियंत्रण और ब्राजील में 165 समर्पित नर्सिग स्टाफ की भर्ती के लिए 12 करोड़ रियाल का संयुक्त निवेश किया गया था।

आने वाले महीनों में डब्ल्यूएचओ ब्राजील को खसरा मुक्ती का एक प्रमाण पत्र जारी करेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com