कहीं आपका स्ट्रेस होने वाले बच्चे को न बना दे डायबिटीज़ का शिकार

कहीं आपका स्ट्रेस होने वाले बच्चे को न बना दे डायबिटीज़ का शिकार

बीजिंग:

तनावग्रस्त पुरुषों की संतानों में डायबिटीज़ की संभावना अधिक होती है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है। 

विशेषज्ञों के अनुसार, तनाव हार्मोन शुक्राणुओं में ऐसा परिवर्तन करते हैं, जिससे संतान में हाई ब्लड शुगर की वृद्धि होती है। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के हरेडिटरी (वंशानुगत) कोड के अलावा भी कई फेक्टर उसकी पीढ़ी में ट्रांसफर होते हैं। हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को बंद करके इन होने वाले बदलावों को रोका जा सकता है। 

इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं।

चीन की शंघाई जियो टांग यूनिवर्सिटी के सियाओयिंग ली ने कहा, "हम यह जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं कि वास्तविक बदलाव कैसे ग्लूकोस होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं।"

ली के अनुसार, "इस शोध में हमने देखा कि पैतृक (पिता के) मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों में हाइपरग्लाइसेमिया (हाई ब्लड शुगर) पाया गया।"

यह शोध "सेल मेटाबॉलिज्म" नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)